Book flight on WhatsApp : अगर आपका काम ऐसा है कि आपको अक्सर फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ती है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप आसानी से Flight के टिकट बुक कर सकते हैं।
इंडिया की लोकप्रिय एयरलाइन कंपनी IndiGo ने WhatsApp के लिए नया AI बुकिंग असिस्टेंट 6EsKai लॉन्च किया है ताकि आपकी टिकट Booking प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।
जानकारी के लिए बता दें कि IndiGo का 6EsKai एआई असिस्टेंट एक साधारण Artifical Intelligence फीचर नहीं है। यह एआई असिस्टेंट Google के पार्टनर Riafy द्वारा विकसित एक विशेष एआई प्लेटफॉर्म पर काम करता है, जिससे आपकी टिकट बुकिंग प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है।
6EsKai में मिलेगा बहुभाषी सपोर्ट
6EsKai के माध्यम से आप Flight Ticket बुक करना, चेक-इन करना, फ्लाइट का स्टेटस जानना, Boarding पास बनवाना और यात्रा से जुड़े अन्य सवालों के जवाब पा सकते हैं।
खास बात यह है कि आप ये सभी काम अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए कर सकते हैं। IndiGo का नया 6EsKai फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
इस नंबर पर भेजें मैसेज
अगर आप 6EsKai का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने WhatsApp से +917065145858 पर मैसेज भेजना होगा। 6EsKai को खास बनाता है इसका भाषा Model तकनीक।
अगर आप बार-बार फ्लाइट की Booking करते हैं तो यह आपके प्रक्रिया को और भी आसान बना देगा। इसकी मदद से आप आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।