Motorola and Nokia on Amazon Sale : अमेजन की सेल में आप 1150 रुपये से कम में शानदार फीचर फोन खरीद सकते हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बता रहे हैं, उनमें सबसे सस्ता Handset 799 रुपये है।
खास बात है कि इन फोन्स पर दो साल तक की वॉरंटी भी दी जा रही है। ये फीचर फोन इस Price Segment में कमाल के फीचर ऑफर करते हैं।
ऐसे में अगर आप Smartphones से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं, तो Calling के लिए इनमें से किसी भी फोन को चुन सकते हैं। अमेजन की यह फीचर फोन मेला 23 मई तक चलेगा।
सेल में इन फोन तो आप बेहद सस्ती EMI स्कीम में भी खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन्स पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा
Motorola A10G
मोटोरोला का यह फोन Smartphone मेला में 1144 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 57.20 रुपये तक का Cashback भी दे रही है। इस फोन की ईएमआई 104 रुपये से हो रही है। कंपनी इस फोन पर 2 साल की वॉरंटी भी दे रही है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलेगा। फोन 32जीबी तक की Expandable Memory को सपोर्ट करता है।
इसकी बैटरी 800mAh की है, जो 10 दिन तक का Standby Time Offer करती है। फोन का डिस्प्ले 1.8 इंच का है और यह वायरलेस एफएम भी ऑफर करता है।
Lava All-New Hero 600i
अमेजन के फीचर फोन मेला में यह फोन डिस्काउंट के बाद 799 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 40 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। लावा के इस बेहद सस्ते फोन में आपको Auto Call Recording का फीचर मिलेगा।
यह फोन 10 रीजनल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। वायरलेस एफएम फीचर वाले इस फोन में 32जीबी तक का Expandable Internal Storage दिया गया है। फोन की Display 1.8 इंच का है। इस फोन में आपको ग्लो कीपैड और इंस्टैंट टॉर्च भी मिलेगा।
Nokia 105 Classic
फीचर फोन मेले में यह फोन 1019 रुपये का मिल रहा है। इसे आप 92 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं।
कंपनी इस फोन पर करीब 51 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। नोकिया का यह Phone built-in UPI app के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त है।
फोन में कंपनी वायरलेस FM भी दे रही है। यह फोन सबका पसंदीदा स्नेक गेम भी ऑफर करता है। ध्यान रहे कि यह कीमत फोन के सिंगल सिम बिना चार्जर वाले वेरिएंट की है।