Car Loan Tips: आप लोन पर गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले लोन से जुड़ी सभी छिपी हुई बातों को जान लेना ज़रूरी है, कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े। इसलिए Loan लेने से पहले यहां बताए जा रहे कुछ जरूरी बातों को ध्यान से समझ लें।
सिबिल स्कोर
जब कभी भी कार लोन के लिए Apply करने के लिए बैंक जाएंगे तो बैंक सबसे पहले आपके CIBIL Score की जांच करेगा। यदि आपका CIBIL Score Bank द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करता है तो आपको बहुत आसानी से लोन मिल सकता है।
वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर कम रहता है तो बैंक द्वारा आपको लोन देने से इंकार भी किया जा सकता है।
Repayment Capability
लोन देने से पहले बैंक को यह जानकारी चाहिए होती है आपकी Repayment क्षमता कितनी है। इसीलिए बैंक किसी भी पर्सन को लोन देने के पहले बैंक CIBIL Score और Repayment Capability की ही जांच करता है।
इसके बाद ही बाकी की प्रक्रिया शुरू होती है। Repayment Capability को यदि सरल शब्दों में समझे तो बैंक यह जानना चाहता है कि आप बैंक से लिए गए लोन को वापस करने की कितनी क्षमता रखते हैं।
लोन का समय और किस्तें
गाड़ी के लिए लोन लेते वक्त एक बात का जरूर ख्याल रखें कि आप कितने रुपए की EMI हर महीने चुकाने में सक्षम हैं और लोन की अवधि कितने समय तक के लिए रखना आपके ठीक रहेगा।
ध्यान रहे आप अपनी क्षमता के अनुसार EMI निर्धारित करवाएं, जिससे बाद बाद में आपको EMI की राशि चुकाने में दिक्कत न आए। यदि आप इन Basic Tips को अपना लेते हैं तो आपको कार के लोन के लिए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।