नई दिल्ली: भारत में कारों की बिक्री में फिर से तेजी दिखाई देने लगी है। जुलाई 2021 में बेचीं गई कारों का आंकड़ा पहले से अच्छा रहा है। ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से अपनी रफतार पकड़ने लगी है।
जुलाई महीना मारुति वेगनआर के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस महीने में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले कार बन गई है।
इस कार के 22,836 यूनिट्स बेचे गए हैं। यह बहुत बड़ा आंकड़ा है। जबकि पिछले साल इसी महीने में 13,515 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इस साल बिक्री का ये आंकड़ा 69 फीसद बढ़ गया है। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही देश की पॉपुलर प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक मारुति सुजुकी स्वीफट जिसके कुल 18,434 यूनिट्स को जुलाई महीने में खरीदा गया है।
पिछले साल के इसी महीने में महज 10,173 यूनिट्स की बिक्री ही हो पाई थी, जिसका मतलब की बिक्री 81 फीसदी बढ़ी है।
मारुति सुजुकी बेलेनो भी एक प्रीमियम हैचबैक है जिसमें दमदार रिफाइंड इंजन मिलता है।
इस साल जुलाई महीने में बलेनो के 14,729 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल इसी महीने 11,575 यूनिट्स थी।
बिक्री तक़रीबन 27 फीसद बिक्री बढ़ी है। जुलाई में मारुति सुजुकी अर्टिंगा के 13,434 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल इसी महीने में 8,504 यूनिट्स थी, ऐसे में इस साल बिक्री में 58 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
हुंडई क्रेटा जुलाई महीने में बिक्री के मामले में पांचवे पायदान पर रही है और इसके 13,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल 11,549 यूनिट्स थी। इस साल क्रेटा की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।