CashExpand-U Finance Assitant App :स्मार्टफोन आजकल Online Fraud का एक बड़ा जरिया बन चुका है। दुनियाभर में होने वाले ज्यादातर Fraud स्मार्टफोन के जरिए ही अंजाम दिए जाते हैं।
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक फर्जी ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है। यह ऐप लोगों को सस्ती दर पर Instant Loan का वादा करता है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
हटाएं यह फर्जी ऐप
सरकार ने जिस APP को लेकर चेतावनी जारी की है, उसका नाम है CashExpand-U Finance Assistant. अगर आपके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है, तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
इस ऐप के जरिए आपकी संवेदनशील जानकारी चोरी हो सकती है, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप का विदेशी कनेक्शन है ।
Beware! The CashExpand-U Finance Assistant – Loan app is learnt to be associated with hostile foreign entities. #LoanApps #Cybercrime #DigitalSafety #Lending #I4C #MHA #Cyberdost #Cybersecurity #CyberSafeIndia @RBI @GooglePlay @FinMinIndia pic.twitter.com/yrKDTCPR41
— Cyber Dost (@Cyberdost) July 5, 2024
इसका इस्तेमाल Online Fraud या DATA चोरी के लिए किया जा सकता है। सरकार की चेतावनी के बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
पॉपुलर ऐप था CashExpand-U Finance Assistant
यह ऐप पहले गूगल प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर था और इसे 1 लाख बार से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका था। इस ऐप की रेटिंग 4.4 थी और यह यूजर्स को Instant Loan ऑफर करता था। लेकिन अब यह साबित हो चुका है कि यह ऐप फर्जी है और इसके जरिए फ्रॉड हो सकता है।
सुरक्षित रहने के लिए उपाय
1. फर्जी ऐप्स से बचें: किसी भी APP को इंस्टॉल करने से पहले उसकी रिव्यू और रेटिंग चेक करें।
2. सरकार की चेतावनियों पर ध्यान दें: केंद्रीय गृह मंत्रालय और Cyber एजेंसी द्वारा जारी की गई चेतावनियों को गंभीरता से लें।
3. संवेदनशील जानकारी साझा न करें: किसी भी ऐप को अपनी पर्सनल और संवेदनशील जानकारी न दें।
सरकार की इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, स्मार्टफोन यूजर्स को सतर्क रहने और फर्जी APP से बचने की सलाह दी जाती है। किसी भी संदिग्ध ऐप को तुरंत हटाएं और अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।