LPG Gas Cylinder Price Hike : अगस्त (August) का नया महीना आज से शुरू हो गया है। आज यानी 1 अगस्त से कई सारे बदलाव हुए जिनका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
इन्हीं बदलाव में से एक है LPG गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी।
जी हां नए महीने की शुरुआत के साथ ही LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (Price hike) से आम जनता को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि एक राहत की खबर भी है। दरअसल केवल कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं।
बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये तक आज से महंगा हो गया है। IOCLकी वेबसाइट के अनुसार, 1 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों को लागू कर दिया गया हैं।
किन शहरों में कितनी हुई बढ़ोतरी
1. कमर्शियल सिलेंडर के दाम राजधानी दिल्ली में ( Delhi LPG Cylinder Price) 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गए हैं।
2. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत (Kolkata LPG Cylinder Price) कोलकता में 1756 रुपये से बढ़कर 1764.5 रुपये हो गए हैं।
3. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम ( Mumbai LPG Cylinder Price) 1598 से बढ़कर 1605 रुपये हो गए हैं।
4 चेन्नई में कॉर्मशियल सिलेंडर की कीमत ( Chennai LPG Cylinder Price) 1809.50 से बढकर 1817 हो गए हैं।