कोलकाता में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर टाउनशिप बनाएगी Emami Reality Limited

Digital News
1 Min Read

मुंबई: इमामी रियल्टी लिमिटेड कोलकाता में 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 40 एकड़ जमीन पर एक टाउनशिप विकसित करेगी। कंपनी कोलकाता के भासा इलाके में टाउनशिप प्रोजेक्ट के तहत 525 प्लॉट बिक्री करेगी।

कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हम एक शानदार बंगला टाउनशिप शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हमारे पास शहर में एक पुराना भूमि बैंक था जिसका अब हम मोनेटाइज करने की तैयारी में हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोरोना के प्रभाव के बावजूद योजना के साथ आगे बढ़ने का निर्णय किया है। महामारी के दौरान कोलकाता संपत्ति बाजार मजबूत बना हुआ है।

कोविड महामारी के दौरान आवासीय भूखंड और एकल आधार घरों की मांग बढ़ी है, जिसमे विशेष जोर कम भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर है। इस रूख से निवेश पर अच्छे लाभ के साथ शहर में प्लॉट विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इमामी रियल्टी लिमिटेड दरअसल इमामी लिमिटेड की रियल एस्टेट कंपनी है, कंपनी न पिछले साल यूपी के झांसी में 100 एकड़ की एकीकृत टाउनशिप इमामी नेंचर विकसित करने के लिए लगभग 225 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article