Google Free Storage: गूगल के शानदार ऐप्स में से एक है Google Photos। इसका इस्तेमाल दुनियाभर में फोटो स्टोरेज (Photo Storage) के लिए किया जाता है।
आजकल Photos का चलन बढ़ गया है, किसी भी पल को सेकंडों में कैप्चर किया जा सकता है। कई बैार हम देखते हैं कि इन फोटोज की वजह से Phone Storage बढ़ जाता है और फोन की स्पीड पर असर पड़ता है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
आज हम आपको Google Photos Storage Space को फ्री करने की आसान ट्रिक बारे में बताएंगे, जिससे आपकी फोटोज भी सुरक्षित रहेंगी और स्टोरेज भी फुल नहीं होगा।
स्टोरेज स्टेटस करें चेक Google Drive को खाली करें
अपने स्टोरेज को फ्री करने के लिए सबसे पहले आपको Google Drive में मौजूद Unused Files को डिलीट करना होगा।
इसके आप को Google Drive में जाकर “Storage” के बगल में “Bin” आइकन पर क्लिक करके हटाए गए फ़ाइलों को permanently delete करना होगा।
Gmail में पुराने ईमेल और अटैचमेंट हटाएं
अगर आपका स्टोरेज फुल हो गया है और आप चाहते है कि आपका स्टोरेज फ्री हो जाये तो बड़े ईमेल और अटैचमेंट को डीलिट करें।
इसके लिए आपको “Gmail” में “Search bar” में “has:attachment” टाइप करके अटैचमेंट वाले ईमेल खोज कर उसे डिलीट करें।
अगर आपको यूज हुए को देखना चाहते है तो आप Storage Settings” > “See all settings” > “General” > “Storage” पर जाकर “Storage usage” देख सकते हैं और हटाने के लिए फ़ाइलें चुन सकते हैं।
Google Drive Referrals का यूज करें
अगर आप गूगल में 100 GB तक मुफ्त स्टोरेज चाहते है तो आप अपने दोस्तों को Google Drive refer करके 100 GB तक मुफ्त स्टोरेज जीत सकते हैं।
करें दूसरें Gmail Account का यूज
अगर आपका स्टोरेज ऊपर दिये गये स्टेप्स नहीं फ्री होता है तो आप एक नया Gmail Account बना सकते है। जिसके बाद आप उसमें फ्री मिलने 15 GB स्टोरेज में अपने फाइलों को Store कर सकते है। इससे आपका पुरीना वाले एंकाउट का स्टोरेज खाली हो जायेगा।