Gold and Silver Rate: कुछ महीनों में सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 73,200 रुपये पर पहुंच चुका है।
इस साल गोल्ड के रेट लगभग 14 फीसदी और चांदी के 27 फीसदी ऊपर जा चुके हैं। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पीली धातु के रेट फिलहाल थमने वाले नहीं हैं।
यह 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छू सकते हैं। उधर, चांदी ने बुधवार को अपना सर्वोच्च रेट (Highest Rate) का रिकॉर्ड बना दिया है। चांदी का नया रेट अब अपने ऑल टाइम हाई 97,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है।
चांदी के रेट में लगातार तीसरे दिन आया उछाल
HDFC Securities के अनुसार, चांदी के रेट में लगातार तीसरे दिन उछाल आया है। बुधवार को यह 1150 रुपये ऊपर जाकर अपने ऑल टाइम हाई रेट 97,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
मंगलवार को चांदी का रेट 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का रेट भी अपने सर्वोच्च आंकड़े 96,493 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।
सोने के रेट में गिरावट के आसार फिलहाल नहीं
सोने के रेट में गिरावट के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे। यह जल्द ही 81 हजार रुपये का आंकड़ा छू सकता है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वह सोने में गिरावट का इंतजार करें। गिरावट के दौरान खरीद करने पर ही निवेशकों को फायदा होगा।
मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि गोल्ड के रेट लगभग 69000 रुपये के आंकड़े पर स्थिर हो जाएंगे। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का रेट 2650 डॉलर जाने के बाद 2250 डॉलर के आसपास रुक सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट में भी लगातार बढ़ रहे दाम
दिल्ली में सोने के दाम 250 रुपये ऊपर जाकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुके हैं। एक दिन पहले गोल्ड के रेट 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।
इंटरनेशनल मार्केट में Spot Gold(24 कैरेट) के रेट भी 6 डॉलर बढ़कर 2352 डॉलर पर पहुंच गए हैं। मिडिल ईस्ट में बने तनाव के चलते सोने के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।