सोना मजबूत, चांदी टूटी

Digital News
1 Min Read

मुंबई: विदेशों में पीली धातु में रही मजबूती से घरेलू स्तर पर भी मंगलवार को सोने की चमक बढ़ गई जबकि चांदी गिरावट में रही।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 115 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 49,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोना मिनी भी 112 रुपये की मजबूती के साथ 49,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 218 रुपये यानी 0.30 प्रतिशत लुढ़ककर 71,599 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

चांदी मिनी 163 रुपये की गिरावट के साथ 71,676 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.10 डॉलर चमककर 1,898.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1,899.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

चांदी हाजिर 0.07 डॉलर फिसलकर 27.81 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Share This Article