बिज़नेस

BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 150 से भी कम में मिलेगा 30 दिन की वैलिडिटी वाला पैक

Good news for BSNL ; जब से Jio, Airtel और VI ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है उसके बाद से अधिकतर मोबाइल यूजर्स BSNL अपना रहे हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी ने भी पिछले कुछ समय में कई सारे सस्ते Recharge Plan Launched किए हैं।

अब तक लाखो लोग सरकारी टेलिकॉम एजेंसी BSNL में अपना नंबर पोर्ट (BSNL Sim Port) करा चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी तेजी से जारी है। इसी बीच BSNL अब अपने ग्राहकों के लिए एक 30 दिन वाला धमाकेदार प्लान लेकर आया है।

अगर आप भी BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 150 रुपये से कम कीमत में भी पूरे एक महीने तक फ्री कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। जियो, एयरटेल और वीआई में से किसी भी कंपनी के पास 30 दिन वाला इतना सस्ता रिचार्ज प्लान नही हैं। BSNL का यह सस्ता प्लान ग्राहकों को बिना किसी टेंशन के Unlimited Calling की सुविधा देता है।

जानिए BSNL का स्पेशल रिचार्ज प्लान

BSNL के जिस सस्ते रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 147 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को सिर्फ 4.90 रुपये के डेली खर्च के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का फायदा देती है।

इस Recharge plan में आपको पूरे कैलेंडर मंथ यानी 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। आप 147 रुपये के प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल्स कर सकते हैं।

BSNL अपने इस सस्ते प्लान में करोड़ों यूजर्स को 10GB डेटा ऑफर करती है। आपको इसमें BSNL ट्यून्स की भी सुविधा दी जाती है। इस सर्विस के साथ आप कॉलर ट्यून्स को भी सेट कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान की सबसे खास बात यह है कि अगर आप दूसरी या फिर तीसरी बार प्लान को खरीदते हैं तो Unused Validity भी प्लान में ऐड कर सकते हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker