HDFC Bank: HDFC बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बैंक ने अलर्ट (HDFC Bank Alert) भेजा है।
ग्राहकों को दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों से अपने जरूरी कामों को पहले ही निपटाने की अपील की है।
बैंक ने ग्राहकों को भेजा अलर्ट
HDFC Bank द्वारा ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के जरिये सन्देश भेजकर अलर्ट किया है। जिसमें यह बताया है कि बैंक के Prepaid Card, Debit Card, Credit Card की सेवा कुछ समय के लिए बंद रहेगी। बैंक द्वारा इसकी अवधि के बारे में भी जानकारी दी गई है।
कब से कब तक बंद रहेगा कार्ड
बैंक की तरफ से भेजे गए मैसेज और ईमेल में यह बताया गया है कि 4 जून 2024 को रात के साढ़े 12 बजे से कार्ड की सेवाएं बंद हो जाएगी। जो रात के ढाई बजे तक बंद रहेगी।
इसके बाद 6 जून को रात के साढ़े 12 बजे से लेकर देर रात ढाई बजे तक कार्य की सेवाएं बंद रहेगी।
क्यों बंद रहेगी सेवाएं
बैंक द्वारा कार्ड की सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद करने के बारे भी बताया गया है।
बताई गई समयावधि में कार्ड्स की सेवाएं इसलिए बंद रहेगी क्योंकि इस समय में Prepaid Card, Debit Card और Credit Card के सिस्टम को अपडेट करने का काम किया जाएगा। जिसके कारण कार्ड के जरिये लेनदेन नहीं हो पाएगा।
इन ट्रांजेक्शंस पर होगा असर
जिस समयावधि में बैंक द्वारा सेवाएं बंद की जाएगी उसमें ग्राहक कई काम नहीं कर पाएंगे। System Upgrade करने के समय ATM से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे, कार्ड के जरिये भी ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा। ग्राहकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए दोनों ही दिन बैंक की तरफ से रात का समय चुना है।