नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प Hero Motocorp ने घोषणा की है कि वह जुलाई 2021 से अपने स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।
हीरो के दोपहिया वाहन जुलाई 2021 से 3000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे।
हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने के पीछे का कारण कच्चे माल का महंगा होना बताया है।
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने के बाद वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा।
हालांकि, कंपनी का यह भी कहना है कि कीमतों को उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे ग्राहकों पर कम भार पड़े।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल अप्रैल महीने अपनी तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया था।
कंपनी ने अपनी एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
बढ़ी कीमतों के बाद हीरो एक्सपल्स 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई। वहीं, हीरो एक्सपल्स 200टी की कीमत 115,800 रुपये हो गई। जबकि, हीरो एक्सट्रीम 200एस की कीमत 120,214 रुपये हो गई।
अप्रैल महीने में भी कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों के महंगे होने का हवाला दिया था। इससे पहले कंपनीने अपने हीरो डेस्टीनी में हीरो कनेक्ट फीचर शामिल किया।
ऐसे में इस सर्विस और हीरो कनेक्ट एप का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को इसके ऑनरोड प्राइस पर 4,999 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
हीरो कनेक्ट एप में ग्राहकों को टॉपल अलर्ट, सभी ट्रिप की जानकारी, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, टो अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट, स्पीड अलर्ट फीचर्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।