आने वाले दिनों में लाइफ इंश्योरेंस के महंगे प्रीमियम से मिल सकती है निजात, जानिए..

लाइफ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य व जीवन बीमा कराने वाले लोगों को महंगे प्रीमियम (बीमा किस्त) से आने वाले दिनों में निजात मिल सकती है।

Digital Desk
1 Min Read

You can Get relief from Expensive life Insurance Premiums: लाइफ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य व जीवन बीमा कराने वाले लोगों को महंगे प्रीमियम (बीमा किस्त) से आने वाले दिनों में निजात मिल सकती है।

9 सितंबर को दिल्ली में होने वाली GST परिषद की बैठक में दोनों तरह के बीमा पर लगने वाली जीएसटी को 18 से घटाकर पांच प्रतिशत किया जा सकता है। इस कटौती का लाभ सिर्फ 50 हजार तक के सालाना किस्त वाले बीमा पर दिए जाने की संभावना है। उधर, बैठक में GST दरों को तर्कसंगत बनाए जाने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

लंबे समय से मांग की जा रही है कि बीमा (Insurance) पर लगाने वाली जीएसटी काफी अधिक है। लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने व जोखिम को ध्यान में रखकर बीमा कराते हैं लेकिन उस पर इतना अधिक GST वसूला जाना सही नहीं है। इसे लेकर विपक्षी दल भी जीएसटी हटाने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article