iPhone 16 will be Launched Next Month: iPhone16 लाइन-अप जल्द ही बाजार में लांच होने वाला है। कंपनी इस Series को अगले महीने सितंबर में लॉन्च करेगी। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी लांच की तारीख :की जानकारी नहीं दी है।
पिछले कुछ हफ्तों में आईफोन 16 Series से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं। Tipster sony dictionary ने iPhone16 प्रो के डमी की फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने इस फोटो को शेयर किया है। यह फोन Black, White, Gold और ग्रे या टाइटेनियम कलर में लॉन्च हो सकता है।
हालांकि, पोस्ट में आधिकारिक रूप से फोन का नाम नहीं दिया गया है। ये हैंडसेट काफी हद तक आईफोन 15 प्रो जैसा है। ऐसा लगता है कि कंपनी पिछले साल के Blue Titanium Shade को गोल्ड कलर से रिप्लेस कर सकती है। पहले भी इस सीरीज से जुड़ी जानकारी आ चुकी है।