Japanese Bank can Buy Stake in YES BANK: निजी क्षेत्र के यस बैंक (YES BANK) में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में जापान का एक बैंक भी शामिल हो गया है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) के ग्लोबल CEO अकीहीरो फुकुतोमे इसी हफ्ते भारत आ सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, SMBC के CEO यात्रा के दौरान RBI और SBI के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक SMBC ने हिस्सा खरीद के लिए जरूरी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है और अब ग्लोबल CEO स्टेक सेल प्लान पर RBI और SBI के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।
सूत्रों का कहना है कि This bank में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए SMBC ने 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन लगाई है। जुलाई में भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी थी।
यह केंद्रीय Bank की ओर से किसी निवेशक को भारतीय बैंक में 26 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने की अनुमति देने का दूसरा ऐसा उदाहरण है।
साल 2018 में RBI ने कनाडा की Fairfax Holdings Limited को केरल स्थित कैथोलिक सीरियन बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दी थी। SBMC ने स्टेक सेल प्लान के लिए जे पी मॉर्गन को Financial Advisor और जे सागर एसोसिएट्स को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है।