Jeff Bezos lost 15.2 Billion Dollars in one Day : Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी। यानी कि Jeff Bezos को सिर्फ एक दिन में 1,256,510,265,000 रुपये का नुकसान हुआ है।
बता दें कि Bezos Elon Musk के बाद दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। Jeff Bezos के साथ ही साथ अन्य अरबपतियों की संपत्ति भी जबरदस्त गिरी। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों को देखा जाए तो लगातार TOP 22 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई है।
इंडेक्स में बताया गया कि दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति से 134 बिलियन डॉलर (13,400 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिका में बेरोजगारी दर का साप्ताहिक आंकड़ा कमजोर आने के बाद भारत समेत दुनियाभर के बाजारों को गिरावट का सामना करना पड़ा था। अमेरिकी शेयर बाजार Nasdaq 100 इंडेक्स 2.4 फीसदी गिर गया था।
इस दौरान एमेजान के शेयरों में भी 8.8 सदी की गिरावट आई, जिससे जेफ बेजोस की संपत्ति 15.2 बिलियन डॉलर यानी 1,520 करोड़ डॉलर घटकर 191.5 बिलियन डॉलर हो गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने बताया कि जेफ बेजोस इस साल लगातार एमेजान के शेयर बेच रहे हैं। उन्होंने फरवरी में नौ Trading दिनों में लगभग 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे।
Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, यह बेजोस का एक दिन में तीसरा सबसे बड़ा नुकसान है। इससे पहले केवल 4 अप्रैल 2019 को उनकी नेटवर्थ में मैकेंजी बेजोस के साथ तलाक के निपटान के बाद 36 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी।
उस समय तलाक के निपटान के रूप में मैकेंजी ने जेफ बेजोस की करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम ली थी और फिर 29 अप्रैल, 2022 को Amazon के शेयर 14 फीसदी की गिरकर 124.28 अरब डॉलर पर पहुंच गए थे, उस दिन जेफ बेजोस को दूसरी बार सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।
निवेशक इस साल Artificial Intelligence से ज्यादा मुनाफा या बाजार के बहुत ज्यादा कंसंट्रेट हो जाने से घबरा गए हैं। Amazon में गिरावट अप्रैल 2022 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। यह तब देखने को मिली, जब कंपनी के एक अर्निंग कॉल में यह कहने कहा गया कि वह एआई पर बड़ा खर्च जारी रखेगी, भले ही शॉर्ट टर्म में यानी थोड़े समय के लिए उसके मुनाफे पर असर पड़े।
इस दौरान दुनिया के चौथे सबसे अमीर उगद्योगपति और मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की Net worth 3.39 बिलियन डॉलर घटकर 174 बिलियन डॉलर हो गई तो वहीं पांचवे सबसे अमीर उद्योगपति और Microsoft के Founder Bill Gatesकी नेटवर्थ 1.95 बिलियन डॉलर घटकर 155 बिलियन डॉलर हो गई।
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और Bloomberg Billionaires Index में 11वें नंबर के दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को इस दौरान 1.20 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ घटकर 113 Billion Dollars हो गई। Reliance Chairman मुकेश अंबानी के तुरंत बाद 12वें सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति भी 1.34 Billion Dollar घटकर 110 बिलियन डॉलर हो गई।