Jio, Airtel और Vi यूजर्स की मौज! 100 रुपये से कम में 20GB तक डेटा

Central Desk
2 Min Read

Jio, Airtel and Vi users Enjoy: टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कई शानदार प्लान्स ऑफर कर रही हैं। यदि आप Daily Data Plans की तलाश में हैं या आपका डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, तो डेटा Add-on Plans आपके लिए बेस्ट विकल्प हैं।

ये प्लान्स फ्री एसएमएस या Unlimited calling जैसी सुविधाएं नहीं देते, लेकिन डेटा खत्म होने की टेंशन को जरूर दूर कर देते हैं।

Jio, Airtel और Vi यूजर्स की मौज! 100 रुपये से कम में 20GB तक डेटा Jio, Airtel and Vi users rejoice! Up to 20GB data for less than Rs 100

जियो, Airtel और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 100 रुपये से कम कीमत में आकर्षक डेटा ऐड-ऑन प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें 20GB तक डेटा और सोनी लिव सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। आइए, जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से:

जियो के Data Add-on Plans:

Jio, Airtel और Vi यूजर्स की मौज! 100 रुपये से कम में 20GB तक डेटा Jio, Airtel and Vi users rejoice! Up to 20GB data for less than Rs 100

- Advertisement -
sikkim-ad

• 15 रुपये: 1GB डेटा, ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी।
• 29 रुपये: 2.5GB डेटा, ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी।
• 61 रुपये: 6GB डेटा, ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी।

Airtel Data Add-on Packs:

Jio, Airtel और Vi यूजर्स की मौज! 100 रुपये से कम में 20GB तक डेटा Jio, Airtel and Vi users rejoice! Up to 20GB data for less than Rs 100

• 19 रुपये: 1GB डेटा, 1 दिन की वैलिडिटी।
• 29 रुपये: 2GB डेटा, 1 दिन की वैलिडिटी।
• 65 रुपये: 4GB डेटा।
• 98 रुपये: 5GB डेटा और विंक म्यूजिक का फ्री ऐक्सेस।

वोडाफोन-आइडिया के डेटा ऐड-ऑन पैक्स:

• 19 रुपये: 1GB डेटा, 1 दिन की वैलिडिटी।
• 49 रुपये: 20GB डेटा, 1 दिन की वैलिडिटी, क्रिकेट ऑफर के साथ।
• 82 रुपये: 4GB डेटा, 14 दिन की वैलिडिटी, 28 दिन के लिए Free subscription of Sony Liv।
• 98 रुपये: 9GB डेटा, 21 दिन की वैलिडिटी।

इन प्लान्स के जरिए टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को किफायती दाम पर ज्यादा डेटा ऑफर कर रही हैं, जिससे वे बिना किसी रुकावट के Internet का इस्तेमाल कर सकें। जल्दी से अपना पसंदीदा प्लान चुनें और डेटा खत्म होने की टेंशन से छुटकारा पाएं।

Share This Article