Reliance Jio : रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था, साथ ही यह संकेत भी दिए थे कि 5G सेवाओं के लिए नए प्लान्स आने वाले हैं।
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अब जियो ने तीन नए 5G डेटा Booster Plans Launched कर दिए हैं।
JIO के नए 5G प्लान्स
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 51 रुपये, 101 रुपये, और 151 रुपये के तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान्स लॉन्च किए हैं। Users in Plans को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स के साथ ऐड-ऑन कर सकते हैं। हालांकि, ये प्लान्स 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्लान्स के साथ लागू नहीं होंगे।
51 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान
इस प्लान के तहत, यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB 4G डेटा मिलेगा। जिन यूज़र्स ने एक महीने की वैधता वाले 1.5GB प्रतिदिन Data Plan का रिचार्ज कराया होगा, वे इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैधता मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी ही होगी।
101 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 6GB 4G डेटा मिलेगा। जिन यूज़र्स ने एक महीने से लेकर दो महीने तक की वैधता वाले 1.5GB प्रतिदिन या 1GB प्रतिदिन डेटा प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वे इस बूस्टर प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसकी वैधता भी एक्टिव प्लान जितनी ही होगी।
151 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 9GB 4G डेटा मिलेगा। जिन यूज़र्स ने एक महीने से लेकर दो महीने तक की वैधता वाले 1.5GB प्रतिदिन या 1GB प्रतिदिन डेटा प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वे इस बूस्टर प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसकी वैधता भी Active Plan जितनी ही होगी।
NOTE : यह जानकारी Telecom Talk की रिपोर्ट पर आधारित है। फिलहाल, Reliance Jio ने इन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।