Jio का शानदार प्रीपेड प्लान, मात्र ₹26 में मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा पैक

Central Desk
2 Min Read

Jio’s Great Prepaid Plan Just ₹ 26 : अगर आप भी Reliance Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं और महंगे Recharge Plan से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके काम की है।

कंपनी मौजूदा यूजर्स को ढेर सारे प्रीपेड Recharge Plan ऑफर कर रही है, जिनमें से कुछ New Users को लुभाने का काम भी कर रहे हैं।

Jio का शानदार प्रीपेड प्लान, मात्र ₹26 में मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा पैक  Jio's great prepaid plan, data pack with 28 days validity will be available for just ₹ 26

कंपनी केवल 26 रुपये का एक प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें पूरे 28 दिनों के लिए Data का फायदा मिल जाता है।

JioPhone Add-On रीचार्ज प्लान

Jio का शानदार प्रीपेड प्लान, मात्र ₹26 में मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा पैक  Jio's great prepaid plan, data pack with 28 days validity will be available for just ₹ 26

- Advertisement -
sikkim-ad

रिलायंस जियो का 26 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan दरअसल एक JioPhone Add-On रीचार्ज प्लान है।

इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में सीमित समय के लिए डाटा का फायदा दिया जा रहा है। प्लान में मिलने वाले Benefits की बात करें तो यह केवल डाटा ऑफर करता है और कॉलिंग या SMS जैसे फायदे इसमें नहीं मिलते।

यूजर्स को मिलेगा 2GB डाटा

Jio का शानदार प्रीपेड प्लान, मात्र ₹26 में मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा पैक  Jio's great prepaid plan, data pack with 28 days validity will be available for just ₹ 26

26 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करवाने की स्थिति में यूजर्स को कुल 2GB डाटा दिया जा रहा है। यह Data पूरे 28 दिनों की Validity के साथ मिल रहा है। यह प्लान उन सब्सक्राइबर्स के काम का है, जो कम डाटा इस्तेमाल करते हैं या फिर JioPhone यूज कर रहे हैं।

प्लान को किसी भी मौजूदा JioPhone रीचार्ज प्लान के साथ Top-Up के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह प्लान Jio के अन्य प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ता है। यदि आप कम डाटा यूज करते हैं और 28 दिनों की Validity वाला प्लान चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

वहीं अगर आपके पास JioPhone नहीं है लेकिन ऐसे Benefits वाले प्लान से रीचार्ज करना है तो 155 रुपये खर्च करने होंगे।

यह प्लान ऊपर बताए गए Benefits उन यूजर्स को देता है, जो JioPhone इस्तेमाल नहीं करते। इस डाटा-ओनली प्लान में भी 28 दिनों की Validity के साथ 2GB कुल डाटा दिया जा रहा है।

Share This Article