Credit Card Rules Changed : फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के समाप्त होते ही मई महीनें में कई बैंकों ने अपने Credit Card चार्ज समेत कई नियमों में बदलाव किए हैं।
ऐसे में आप बदले गए नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इस महीने अपने Credit Card नियमों में परिवर्तन करने वाले बैंकों में Bank of Baroda, Yes Bank ,IDBI बैंक और HDFC Bank शामिल है।
Swiggy HDFC Bank Credit Card
अगर आप स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इस Credit Card के कैशबैक स्ट्रक्चर को संशोधित किया गया है। यह बदलाव 21 जून, 2024 से प्रभावी होंगे।
21 जून से अर्न कोई भी कैशबैक स्विगी मनी (Swiggy Money) के बजाय Credit Card स्टेटमेंट में दिखाई देगा। इसका मतलब है कि कैशबैक अगले महीने के Statement Balance को कम कर देगा। इस तरह से आपके बिल में कमी आ जाएगी।
IDFC First Bank
IDFC फर्स्ट बैंक ने कहा है कि यूटिलिटी बिलों के लिए Credit Card से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपये से अधिक होने पर वह 1 फीसदी प्लस GST अतिरिक्त लगाएगा।
एक स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके Utility बिल ट्रांजैक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) 20,000 रुपये या उससे कम है, तो कोई सरचार्ज नहीं लगेगा। हालांकि First Private Credit Card, LIC Classic Credit Card और LIC Select Credit Card पर Utility सरचार्ज नहीं लगेंगे।
Yes Bank
Yes Bank ने ‘प्राइवेट’ (Private) Credit Card प्रकार को छोड़कर, अपने सभी क्रेडिट कार्डों के विभिन्न एस्पेक्ट्स को संशोधित किया है। ये बदलाव केवल बैंक के कुछ Credit Card प्रकारों पर फ्यूल फी कैटेगरी को प्रभावित करते हैं।
ये बदलाव ‘प्राइवेट’ के अपवाद के साथ वार्षिक और ज्वाइनिंग फीस की छूट के लिए एक्सपेंडिचर लेवल की गणना से जुड़े हुए हैं। यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के लिए Extra फी की शर्तों में भी बदलाव हुआ है।
BOBCARD One
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने BOBCARD One को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर और लेटे पेमेंट फीस को बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें 26 जून, 2024 से प्रभावी होंगी।