सेंसेक्स की TOP 10 में आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,90,032.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) रही।

बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ गया, अंतिम कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक ऊंचाई पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) तथा विप्रो के बाजार मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।

वहीं इंफोसि और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन घट गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 60,183.57 करोड़ रुपये बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और सबसे ज्यादा फायदे में टीसीएस ही रही।

साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 51,064.22 करोड़ रुपये बढ़कर 14,11,635.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,651.18 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ 8,57,407.68 करोड़ रुपये, जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 18,518.27 करोड़ रुपये उछलकर 4,20,300.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 14,215.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,29,231.64 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 13,361.63 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,84,858.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

समीक्षाधीन हफ्ते में विप्रो का मार्केट कैप 8,218.89 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,47,851 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 4,819.29 करोड़ रुपये की छलांग के साथ 3,68,006.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके उलट इंफोसिस का मार्केट कैप 10,053.22 करोड़ रुपये घटकर 7,24,701.90 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का मार्केट कैप 738.75 करोड़ रुपये घटकर 4,90,991.24 करोड़ रुपये पर आ गया।

उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।

उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा।

Share This Article