Motorola G04s भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

Central Desk
3 Min Read

Motorola G04s will be Launched : बजट सेगमेंट में यह Smart Phone कई सारे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन का और इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि Moto G04s आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

टेक दिग्गज मोटोरोला भारत में जल्द ही अपना नया Smart Phone लॉन्च करने जा रहा है।

Motorola G04s भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स BUSINESS NEWS Motorola G04s will be launched in India on this day, will get features of expensive phones

मोटोरोला तेजी से भारतीय Smart Phone बाजार में वापसी कर रही है और कंपनी ने इसके लिए पिछले कुछ महीनों में दमदार फोन्स पेश किए हैं।

Moto G04s Confirmed Details

Motorola G04s भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स BUSINESS NEWS Motorola G04s will be launched in India on this day, will get features of expensive phones

- Advertisement -
sikkim-ad

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 30 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस हैंडसेट में 6.6-इंच पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP कैमरा मिलेगा। कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट मोड और Auto Night Version शामिल होंगे।

Moto G04s में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Motorola G04s भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स BUSINESS NEWS Motorola G04s will be launched in India on this day, will get features of expensive phones

Moto G04s के अगर कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 6.6 इंच का 90Hz वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसका डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ आएगा।

इस Smart Phone में कंपनी ने UniSoC T606 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें यूजर्स को डेडीकेटेड माली G57 GPU का सपोर्ट मिलेगा। इसमें यूजर्स को 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी।

इसमें यूजर्स को 4GB तक वर्चुअल रैम का भी Option मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इस सस्ते स्मार्टफोन में भी Dolby Atmos Feature का सपोर्ट दिया है।

Moto G04s में ग्राहकों को एक दमदार Camera Setup भी देखने को मिलेगा। इसके रियर में सिंगल कैमरा सेंसर होगा जो एआई फीचर्स के साथ साथ पोर्टेट मोड और नाइट विजन को सपोर्ट करता है।

इसमें 50MP का कैमरा सेंसर मिलेगा। Smart Phone को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है।

ग्राहकों को मिलेंगे 4 कलर वेरिएंट

Motorola G04s भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स BUSINESS NEWS Motorola G04s will be launched in India on this day, will get features of expensive phones

मोटोरोला का अपकमिंग Smart Phone एक एंट्री लेवल फोन हो सकता है। माना जा रहा है कि Moto G04s को कंपनी Moto G04 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है।

यह Smart Phone एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। Moto G04s को कंपनी ब्लू, ग्रीन, ब्लैक और Orange Color Option के साथ लॉन्च कर सकती है।

Share This Article