Netflix Plan : Netflix एक फेमस OTT प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में ढेर सारी मूवीज, शो, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज मौजूद हैं। हालांकि इन्हें देखने के लिए Netflix का Subscription लेना पड़ता है।
लेकिन, अगर हम आपसे यह कहें कि अब आप फ्री में Netflix का मजा ले सकते हैं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसा संभव है।
टेलीकॉम कंपनी जियो और Airtel अपने यूजर्स को फ्री में Netflix का Subscription दे रही हैं। यानी अब आप नॉर्मल मोबाइल रिचार्ज से ही Netflix का भी आनंद उठा पाएंगे।
Reliance Jio Rs 1099 Plan
Reliance Jio के Netflix प्लान की बात करें, तो 1099 रुपये वाले इस रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100SMS का फायदा मिलता है। 84 दिनों की Validity वाला यह प्लान कुल 168GB डेटा ऑफर करता है।
Jio के इस प्रीपेड प्लान के साथ आपको Netflix का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, यूजर्स को यह प्लान Jio सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस ऑफर (Free Access Offer) करता है।
Airtel Rs 1499 Plan
Airtel का 1499 रुपये वाला प्लान हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और Unlimited Calling के Benefits Offer करता है। इस प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 3GB डेली डेटा के हिसाब से इसमें कुल 252 GB high-Speed Data Offer किया जाता है।
Airtel के इस प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को Netflix बेसिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ में यह प्लान फ्री हैलोट्यून, 3 महीने के लिए फ्री अपोलो 24/7 Membership और Free Wink Music का बेनिफिट भी ऑफर करता है।