Bharat Bill Payment System: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज से ही एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिससे HDFC और Axis बैंक के करोड़ों क्रेडिट कार्ड ग्राहकों (Credit Card Customers) पर बड़ा झटका पड़ेगा।
अब से, इन बैंकों के ग्राहक थर्ड पार्टी Apps जैसे PhonePe, Amazon Pay और Paytm के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। यह निर्देश HDFC और Axis बैंक अभी तक भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से जुड़े नहीं हैं।
BBPS: भारत बिल पेमेंट सिस्टम का अध्ययन
1 जुलाई से शुरू हो रहे नए नियम अनुसार, RBI ने बिल भुगतान के तरीके में Credit Card बिल पेमेंट को बदला है। अब सभी ग्राहकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) का उपयोग करना होगा, जिसे NPCI ने प्रबंधित किया है। इस सिस्टम से पेमेंट करना बहुत आसान है और यह कई तरह के पेमेंट मोड को स्वीकार करता है।
BBPS पर लाइव बैंकों की सूची
रिज़र्व बैंक के नए नियमों के तहत, अब तक कई बैंकों ने BBPS पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, जैसे SBI, Kotak Bank, IndusInd Bank, ICICI Bank, और अन्य। इनमें से कुछ बैंक जल्द ही BBPS से Integrate होने वाले हैं, जैसे Axis Bank, HDFC Bank, IDFC First Bank, और अन्य।