New Honda Amaze Launched Soon : नई होंडा अमेज इस दिन हो रही लॉन्च, देशभर में Pre-Booking हुई शुरु

Digital News
2 Min Read

नई दिल्‍ली: New Honda Amaze Launched Soon होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) 18 अगस्‍त 2021 को नई होंडा अमेज लांच करेगी।

नई अमेज New Honda Amaze स्‍टाइलिश नए लुक, आकर्षक एक्सटीरियर बदलावों और बेहतर इंटीरियर्स के साथ बाजार में आएगी।

कंपनी ने बुधवार को पूरे देश में सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप पर नई अमेज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी। प्री-बुकिंग Pre-Booking के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये रखा है।

इसके अलावा, उपभोक्‍ता 5000 रुपये की राशि के साथ कंपनी की वेबसाइट पर नई अमेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

2013 में अपनी शुरुआत के बाद से होंडा अमेज ने 4.5 लाख से अधिक भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है, जो इस भारत की सबसे पसंदीदा फैमिली सेडान बनाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हम इस महीने नई अमेज के लांच के साथ इस मॉडल की सफलता की कहानी में एक नया अध्‍याय जोड़ने के लिए बेहद उत्‍साहित हैं। नई अमेज अब पहले से ज्यादा प्रीमियम, स्टाइलिश और आधुनिक रूप में मिलेगी।

हम आगामी त्यौहारी सीजन में पूरी तरह से ताजा लाइन-अप के साथ आ रहे हैं और हमें उम्‍मीद है कि हम इसके साथ बाजार में एक नया उत्‍साह पैदा करने वाले है।

अभी होंडा अमेज का सेकंड जनरेशन मॉडल मार्केट में है। अमेज होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।

Share This Article