नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित कारों में से एक फॉक्सवैगन टाइगुन आगामी 23 सितंबर को लांच होने जा रही है।
ग्राहकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में। यह कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
यह कार 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है।
ये दोनों इंजन क्रमश: 115एचपी पावर और 150एपी जेनेरेट करेंगे। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आने वाले हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार पिछले साल ऑटो एक्स्पो 2020 में देखा गया था और उसी समय इस कार ने लोगों को दीवाना बना लिया था।
अब खबर आ रही है कि इस महीने की 18 तारीख से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और अगले महीने यह भारत की सड़कों पर दिख जाएगी।
फॉक्सवैगन टाइगुन को नए लोगो और स्वदेसी एमक्यूबी ए0 इन प्लैटफॉर्म के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।
फॉक्सवैगन ग्रुप के इंडियि 2.0 प्रोजेक्ट के तहत इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस साल इसी प्लैटफॉर्म पर स्कोडा कुशाक एसयूवी लॉन्च हुई थी।
बात करें इस कार की खूबियों की तो इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, सनरूफ, इंजन पुश स्टार्ट बटन, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, डुअल लेंस प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, डुअल स्लेट क्रोम ग्रिल, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, शार्क फिन एंटिना समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।
इस कार का बायर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।
आप यह कार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस कार का बायर्स को बेसब्री से इंतजार था ।