Air flights will start from August 17 at Terminal-1: दिल्ली एयरपोर्ट के Terminal-1 पर 17 अगस्त से हवाई उड़ाने शुरू हो जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ऑपरेटर डायल ने बुधवार को कहा कि घरेलू उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से परिचालन शुरू करेंगे।
बताते चले कि बीते 28 जून को भारी बारिश के दौरान टी-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से यहां पर हवाई उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था। दोबारा परिचालन शुरू होने के बाद T-2 और टी-3 पर घरेलू उड़ानों का भार कम होगा।
डायल के मुताबिक, विमानन कंपनी स्पाइस जेट 17 अगस्त को टर्मिनल-1 के खुलने के बाद अपनी 13 फ्लाइट यहां शिफ्ट कर रही है। दो सितंबर से कुल 47 उड़ाने टी-1 पर शिफ्ट हो जाएंगी। Dial T-1 पर क्यू बस्टर मोबाइल चेक-इन सेवा भी शुरू कर रही है।
डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि अत्याधुनिक टर्मिनल एक हमारी क्षमता को ओर बढ़ाएगा, जिससे Terminal दो और तीन पर दबाव कम होगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाओं और सहज यात्रा अनुभव कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।