Car Ac Tips: गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है, देश के कई शहरों में तापमान 45 से ऊपर पहुंच गया है। लू के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ है।
अगर आप अपनी खड़ी कार में 1 घंटे AC चलाकर बैठ जाते हैं, तब कितने लीटर या कितने रुपए का Petrol खर्च हो जाएगा।
हम इस स्टोरी में आपको इसका पूरा गणित बता रहे हैं। इतना ही नहीं, खड़ी कार में AC चलाने से क्या उसमें कोई खराबी आ सकती है, इस बारे में भी जानते हैं
खड़ी कार में एसी चलाने पर कितना फ्यूल होगा खर्च
अगर आप गाड़ी खड़ी करके एसी चलाते हैं और सोचते हैं कि गाड़ी फ्यूल खर्च नहीं करेगी तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल खड़ी गाड़ी पर एसी चलाने में प्रति घंटा एक Liter Fuel खर्च होता है। फ्यूल का ये खर्च 1। 5 लीटर इंजन वाली गाड़ी पर टेस्ट किया गया है। वहीं 1। 2 लीटर इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ी में भी इतना ही फ्यूल खर्च होता है।
1 घंटे एसी चलाने पर आएगा इतना खर्च
अगर आप खड़ी गाड़ी में एसी चला रहे हैं तो आपको प्रति घंटा एक लीटर फ्यूल खर्च होगा। ऐसे में Petrol और Diesel की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत है। ऐसे में मानकर चलिए की आप अगर एक घंटे गाड़ी चलाते हैं तो आपके करीब-करीब 100 रुपए खर्च होंगे।
खड़ी गाड़ी पर एसी चलाना कितना ठीक?
अगर आप खड़ीगाड़ी पर घंटे दो घंटे या उससे ज्यादा Air Conditioner चलाते हैं तो इससे गाड़ी के इंजन में दिक्कत आ सकती है।
ये दिक्कत तभी आती है जब आपने गाड़ी की Service काफी समय से नहीं कराई हो। अगर आप नई या सर्विस वाली गाडी में Air Conditioner लगाते हैं तो आपकी गाड़ी के इंजन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।