जीवन बीमा पॉलिसी को अब समय से पहले सरेंडर करने पर अधिक रकम होगी वापस

Central Desk
2 Min Read

Life Insurance Policy: जीवन बीमा (Life Insurance) धारकों के लिए खुशखबरी। बीमा नियामक इरडा बीमा पॉलिसी वापस (Surrender) करने के नियमों में जल्द ही बड़ा फेरबदल कर सकता है।

इसके तहत यदि कोई शख्स परिपक्वता अवधि से पहले अपनी Life Insurance Policy को सरेंडर करता है तो उसे पहले के मुकाबले ज्यादा रकम वापस मिलेगी।

जीवन बीमा पॉलिसी को अब समय से पहले सरेंडर करने पर अधिक रकम होगी वापस  बीमा नियामक हीरा ने पहले के बने नियम में किया परिवर्तन  BUSINESS NEWS Now if you surrender your life insurance policy prematurely, you will get more amount back.

बताया जा रहा है कि इरडा ने बीमाधारकों को राहत पहुंचाने के लिए इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बीमा कंपनियों से इस पर राय मांगी गई है।

नए प्रस्ताव में बीमा वापसी शुल्क (Surrender Charge) को बढ़ाकर 82 प्रतिशत करने की बात कही गई है। वर्तमान में यह वैल्यू करीब 30 फीसदी बनता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि पिछले साल भी बीमा नियामक इरडा ने Surrender Value को बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था। पर बीमा कंपनियां इसका शुरू से विरोध कर रही हैं।

जीवन बीमा पॉलिसी को अब समय से पहले सरेंडर करने पर अधिक रकम होगी वापस  बीमा नियामक हीरा ने पहले के बने नियम में किया परिवर्तन  BUSINESS NEWS Now if you surrender your life insurance policy prematurely, you will get more amount back.

जिसका विरोध बीमा कंपनियों नेकिया था। इसके बाद इसे लागू नहीं किया। अब यह कवायद फिर शुरू की गई है।

अगर नया प्रस्ताव पास हो जाता है, इसका फायदा सीधा बीमाधारकों को होगा। पॉलिसी को पहले साल के दौरान लौटाने पर बीमा कंपनी कोई राशि नहीं देगी। दूसरे साल लौटाने पर पॉलिसीधारक को कुल Premium का 30 प्रतिशत तक भुगतान मिलेगा।

जीवन बीमा पॉलिसी को अब समय से पहले सरेंडर करने पर अधिक रकम होगी वापस  बीमा नियामक हीरा ने पहले के बने नियम में किया परिवर्तन  BUSINESS NEWS Now if you surrender your life insurance policy prematurely, you will get more amount back.

तीसरे साल में 35 प्रतिशत और चौथे से सातवें साल में Policy लौटाने पर 50 फीसदी रकम का भुगतान मिलेगा। अगर परिपक्वता अवधि के अंतिम दो साल में Policy लौटाई जाती है तो कंपनी 90 फीसदी रकम का भुगतान किया जाएगा।

Share This Article