नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को रविवार 15 अगस्त को लांच करेगी।
कंपनी ने बताया कि इसे 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है।
कंपनी के पहले चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया था कि ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना पहला इलेकिट्रक स्कूटर पेश करेगी।
कंपनी ने बताया कि जैसे ही इसकी बुकिंग हुई वैसे ही 24 घंटे के अंदर इसके 1 लाख यूनिट्स बुक हो गए।
बताया गया है कि फेम नीति में संशोधन की वजह से इस पर 30,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है।
ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं।
इसके लिए केवल 499 रुपए की टोकन राशि देनी होगी। यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है।
ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ओला आउटलेट पर जाने की जरूरत नहीं है। कंपनी इसे सीधे डोर स्टेप पर डिलीवर करेगी।
ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है।
इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा।