महंगी हो गई है अब onePlus की smart TV

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में वनप्लस ने स्मार्ट टीवी की यू1एस सीरीज लॉन्च की थी। इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये से 62,999 रुपये तक तय की गई थी।

कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च के तुरंत बाद स्मार्ट टीवी की यू-सीरीज़ की कीमत चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है।

इन तीन वेरिएंट में से, एंट्री-लेवल 50-इंच टीवी की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, साथ ही वनप्लस ने भारत में वाई-सीरीज़ के टीवी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।

वनप्लस टीवी की नई कीमतें क्या हैं? लॉन्च के वक्त भारत में वनप्लस टीवी 32वाय1 की कीमत 16,999 रुपये थी।

इस वेरिएंट की कीमत में अब 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद अब इसकी नई कीमत 18,999 रुपये है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ, 40-इंच और 43-इंच दोनों टीवी वेरिएंट की कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और ये 26,499 रुपये और 29,499 रुपये की नई कीमत के साथ उपलब्ध हैं।

वहीं वनप्लस यू1एस सीरीज़ टीवी की कीमतों की बात करें तो, इन स्मार्ट टीवी की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है।

यू1एस सीरीज एंट्री-लेवल 50-इंच मॉडल पर 7,000 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गई है, जिसकी नई कीमत अब 46,999 रुपये हो गई है। 55-इंच और 65-इंच टीवी मॉडल को भी एक नया प्राइस टैग दिया गया है।

55 इंच के वनप्लस यू-सीरीज़ टीवी की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इस टीवी की नई कीमत 52,999 रुपये हो गई है।

इसी तरह 65-इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत में 6,000 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इस टीवी की कीमत 68,999 रुपये हो गई है।

Share This Article