OPPO F27 जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसा फीचर जो iPhone 15 में भी नहीं

Central Desk

Oppo F27 Series will be Launched: OPPO F27 सीरीज जल्द ही भारत में Launch होने वाली है। सीरीज के तहत OPPO F27 Pro और F27 Pro+ मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं।

OPPO F27 जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसा फीचर जो iPhone 15 में भी नहीं BUSINESS NEWS OPPO F27 will be launched in India soon, a feature which is not even in iPhone 15

OPPO के यह पहले स्मार्टफोन होंगे, जो IP69 रेटिंग के साथ दस्तक देंगे। जो iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे Premium Smartphone में भी नहीं मिलते हैं। यही नहीं, इस सीरीज के सभी मॉडल वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आ सकते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स!

OPPO F27 जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसा फीचर जो iPhone 15 में भी नहीं BUSINESS NEWS OPPO F27 will be launched in India soon, a feature which is not even in iPhone 15

इस सीरीज के बारे में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो Oppo F27 Pro और Oppo F27 Pro+ में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिल सकता है।

साथ ही, फोन में 12GB तक RAM का सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह Smartphone Series Dual Rear Camera Setup के साथ आ सकती है, जिसमें 64MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

जल्द लॉन्च होगी OPPO F27 सीरीज

OPPO F27 जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसा फीचर जो iPhone 15 में भी नहीं BUSINESS NEWS OPPO F27 will be launched in India soon, a feature which is not even in iPhone 15

Oppo F27 Series के टॉप मॉडल का पोस्टर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने X हैंडल से शेयर किया है, जिसमें सीरीज की लॉन्च डेट दी गई है। OPPO की यह Smartphone सीरीज 13 जून को लॉन्च की जाएगी।

मुकुल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस सीरीज के तीनों फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकते हैं। शेयर किए गए पोस्टर में Oppo F27 Pro+ का डिजइन देखा जा सकता है।

Oppo F27 Pro+ का बैक पैनल Realme 12 Pro सीरीज की तरह लगता है। फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है। साथ ही, इसमें वीगन लेदर वाला बैक पैनल देखा जा सकता है।

OPPO अपनी इस सीरीज को चीन में लॉन्च हो चुकी Oppo A3 सीरीज के रीब्रांड मॉडल के तौर पर भारत में लॉन्च कर सकती है। Oppo A3 Pro में भी IP69 रेटिंग दिया गया है।