Smart TV Offer: 32 इंच स्मार्ट TV की कीमत तकरीबन ₹15000 से लेकर ₹25000 होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए 8 हजार से भी कम कीमत में एक जोरदार ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
VW 80 cm (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज़ HD रेडी Android स्मार्ट LED TV VW32S
जिस TV के बार में हम बात कर रहे हैं उसका नाम VW 80 cm (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज़ HD रेडी Android स्मार्ट LED TV VW32S है। इस TV में ग्राहकों को काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं।
इस डिस्प्ले का Resolution 720p है, इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इसमें आपको ब्राउज़र भी मिल जाता है। इसमें आपको Wi-Fi तकनीक भी मिल जाती है।
इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 15गहराई x 72चौड़ाई x 47 ऊंचाई सेंटीमीटर है। इसमें सपोर्टेड Netflix, हॉटस्टार, Zee5, हंगामा प्ले, यूट्यूब, आज तक, वूट टीवी, सोनी लिव आदि मिल जाता है।
जिस ऑप्शन के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं उसकी असल कीमत Amazon पर वैसे तो ₹16,999 है लेकिन खुशखबरी यह है कि इस LED TV की खरीदारी पर Flipkart 56 परसेंट का तगड़ा Discount Offer कर रहा है जिसके बाद 32 इंच का यह TV खरीदने के लिए ग्राहकों को सिर्फ ₹7,499 ही चुकाने पड़ेंगे।
इतनी किफायती कीमत पर स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदना आपके लिए एक फायदे की डील साबित हो सकता है क्योंकि इस LED TV पर तकरीबन आधे से ज्यादा का Discount Offer किया जा रहा है।
बात की जाए खासियत की तो इस LED TV में ग्राहकों को 20 वाट के स्पीकर मिल जाते हैं जिनसे एक Next Level Audio Quality मिलती है साथ ही साथ इसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Cold Core Processor भी दिया जाता है।