Tropicana और अन्य जूस कारोबार बेचेगी PepsiCo

Digital News
1 Min Read

न्यूयॉर्क: पेप्सिको PepsiCo करीब 3.3 अरब डॉलर के सौदे में निजी इक्विटी कंपनी को ट्रॉपिकाना Tropicana और अन्य जूस कारोबार बेचने जा रही है।

पीएआई पार्टनर्स के साथ सौदे के तहत नए संयुक्त उद्यम में पेप्सिको की गैर-नियंत्रक 39 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनी रहेगी।

साल 2000 की शुरुआत के साथ जूस की बिक्री में गिरावट जारी है। अब परिवार जूस के बजाय पानी या कम अथवा बिना कैलरी वाला पेय खरीदना चाहते हैं।

बेवरेज मार्केटिंग कॉर्प के प्रबंधकीय भागीदार ने लिखा है कि 2003 में जूस की बिक्री अमेरिका में 4.2 अरब गैलन के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन 2017 में यह घटकर तीन अरब गैलन रह गई।

पिछले साल पेप्सिको के कारोबार में जूस व्यवसाय का हिस्सा तीन अरब डॉलर का था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पेप्सिको के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि इससे हम विभिन्न पेशकश के मौजूदा पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

पेप्सिको ने ट्रॉपिकाना का 1998 में अधिग्रहण किया था। पेप्सिको के पास यूरोप में अपने कुछ जूस कारोबार की बिक्री का भी विकल्प होगा।

यह सौदा इस साल के आखिर या अगले साल के शुरू में पूरा होने की उम्मीद है।

Share This Article