PM Modi on Share Market : देश में लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election) हो रहे हैं। चार चरण की वोटिंग (Voting) समाप्त हो चुकी है।
पांचवें चरण की वोटिंग सोमवार को हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शेयर मार्केट (Share Market) को लेकर बड़े संकेत दे दिए हैं।
हाल ही में दिए एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) में तेजी से बढ़त देखी जाएगी।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह (Amit Shah) भी नतीजों के बाद शेयर मार्केट में तेजी आने की संभावनाएं जता चुके हैं।
मोदी ने कहा कि देश की प्रतिष्ठा में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने अधिकतम आर्थिक सुधार किए हैं।
उद्यमिता समर्थक नीतियां अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा बल देती हैं। हमने 25 हजार से यात्रा शुरू की थी, 75 हजार पर पहुंचे हैं। इससे दुनिया में हमारी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।’
PM ने देश के नागरिकों से भी रिस्क लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, ‘दूसरा, जितने ज्यादा सामान्य नागरिक इस फील्ड में आते हैं, इससे इकोनॉमी को बहुत बड़ा बल मिलता है। मैं तो चाहता हूं कि हर नागरिक के मन में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी बढ़नी चाहिए। यह बहुत जरूरी है।’
उन्होंने कहा, ‘जिस दिन चुनाव का रिजल्ट (Election Result) आएगा। आप सभी के घर में देखना कि भारत में स्टॉक मार्केट में उनके प्रोग्रामिंग वाले सारे थक जाएंगे।’