नयी दिल्ली: विदेशों में खाद्य तेलों में बड़ी गिरावट के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें उतार-चढ़ाव देखा गया।
दालों, चना और चावल के भाव टूट गये जबकि गेहूं और चीनी में तेजी रही।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 473 रिंगिट टूटकर 3,658 रिंगिट प्रति टन पर आ गया।
जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 4.49 सेंट लुढ़ककर सप्ताहांत पर 66.96 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से मूंगफली तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत हुआ।
वहीं, सूरजमुखी तेल में 74 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। सरसों तेल, सोया तेल, पाम ऑयल और वनस्पति की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 17,582 रुपये, मूंगफली तेल 19,487 रुपये, सूरजमुखी तेल 19,193 रुपये, सोया रिफाइंड 15,457 रुपये, पाम ऑयल 12,454 रुपये और वनस्पति तेल 13,626 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।