Yes Bank धोखाधड़ी मामले में 17 ठिकानों पर छापे, गौतम थापर पर प्राथमिकी

Digital News
2 Min Read

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक घोटाला मामले में अपना शिकंजा कसते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित देश के 17 ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे।

सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने यस बैंक धोखाधड़ी मामले के आरोपियों पर शिकंजा कसने के क्रम में एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है और दिल्ली, एनसीआर के कम से कम 14 तथा लखनऊ, तेलंगाना के सिकंदराबाद तथा कोलकाता के तीन ठिकानों पर छापे मारे।

सीबीआई ने अवंता समूह के प्रोमोटर और कथित तौर पर 466 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले उद्योगपति गौतम थापर के साथ साथ ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज करायी है।

सीबीआई ने ऑयस्टर बिल्डवेल के निदेशक रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन के साथ अवंता रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड और झाबुआ पॉवर लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी है।

मामला यस बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की ओर से 27 मई 2021 को दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच एजेंसी का आरोप है कि प्राथमिकी में शामिल आरोपियों और संबंधित कंपनियों ने गैरकानूनी तरीके से तमाम गलत हथकंडे अपनाकर यस बैंक में जमा आम लोगों के 466 करोड़ 15 लाख रुपये का घपला किया।

Share This Article