बिज़नेस

Realme Note 60 5 सितंबर को होगी लॉन्च

Realme Note 60 will be launched on September 5: Realme कंपनी का Realme Note 60 फोन 5 सितंबर को एंट्री करेगा। हाल ही में एक लीक में इस फोन के सारे Specifications का खुलासा कर दिया गया था।

कंपनी इस फोन में 90एचझेड रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 5000 MAH की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का IPS LCD पैनल देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट को Support करेगा। रियलमी के इस फोन में आपको 4जीबी रैम मिलेगी।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी यूनिसोक टीगर T612 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। फोन की कीमत 60 से 70 डॉलर (करीब 5 हजार रुपये से 6 हजार रुपये) के बीच रहने की उम्मीद है। रियलमी 29 अगस्त को भारत में अपनी 13 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने वाली है।

कंपनी की इस Upcoming Series में दो फोन- रियलमी 13 और रियलमी13+ शामिल होंगे। नए डिवाइसेज में कंपनी शानदार डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी 13 डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और रियलमी 13+ डाइमेंसिटी 7300ई चिपसेट से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 13 में 50 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, Realme13+ में कंपनी 8 मेगापिक्सल का एक Extra Ultrawide Angle Sensor देने वाली है।

फोन में कंपनी 80 वॉट तक की चार्जिंग को साथ 5000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर आपको एक 2 मेगापिक्सल का Depth Sensor भी देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। रियलमी का यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है। यब बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker