₹120 से गिरकर ₹3 पर पहुंचा यह शेयर, अब मची खरीदने की लूट

Central Desk
2 Min Read

Reliance Home Finance share: अनिल अंबानी की अधिकांश कंपनियाँ इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं, जिससे उनके शेयर भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

इसी श्रेणी में Reliance Home Finance Limited का शेयर भी शामिल है, जिसकी कीमत वर्तमान में 2 रुपये से भी कम है।

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में उतार-चढ़ाव

₹120 से गिरकर ₹3 पर पहुंचा यह शेयर,  अब मची खरीदने की लूट  BUSINESS NEWS Reliance Home Finance share This share fell from ₹ 120 to ₹ 3, now there is a loot to buy

बुधवार को इस शेयर में अचानक भारी खरीदारी हुई, जिसके चलते 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा और कीमत 3.57 रुपये से बढ़कर 3.64 रुपये पर पहुंच गई।

जनवरी 2023 में यह शेयर 6.22 रुपये के उच्चतम स्तर तक गया था, जो कि इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। अगस्त 2023 में यह शेयर 1.61 रुपये के निम्नतम स्तर तक गिरा था। वर्ष 2017 में इस शेयर की कीमत 120 रुपये से अधिक थी, जो वर्तमान स्थिति से बिल्कुल विपरीत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनिल अंबानी और LIC के पास शेयर

₹120 से गिरकर ₹3 पर पहुंचा यह शेयर,  अब मची खरीदने की लूट  BUSINESS NEWS Reliance Home Finance share This share fell from ₹ 120 to ₹ 3, now there is a loot to buy

रिलायंस होम फाइनेंस में प्रमोटर अनिल अंबानी और उनके परिवार की हिस्सेदारी मात्र 0.74 फीसदी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी है।

Public Shareholders में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी शामिल है, जिसके पास 74,86,599 शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का लगभग 1.54 फीसदी है।

निवेशकों के लिए चेतावनी

Reliance Home Finance के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। विशेषकर उन निवेशकों को जो दीर्घकालिक निवेश की योजना बना रहे हैं, उन्हें स्थिति का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करना चाहिए।

Share This Article