नई दिल्ली: भारतीय कंपनी ईबाइकगो ने मार्केट में जी1 और जी1+ वेरिएंट में में रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged Electric Scooter
लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है।
इनमें से जी1+ की कीमत 89,999 रुपए रखी गई है। दोनों कीमतों में फेम-II सब्सिडी शामिल है।
हालांकि, राज्य-स्तरीय सब्सिडी को लागू करने के बाद कीमतों में और भी गिरावट आएगी।
आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ये मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत भी भारतीय ग्राहकों के अनुरूप रखी गई है।
रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged Electric Scooter में दो 2 केडब्ल्यूएच की बैटरी लगाई गई है जिसे आसानी से बदला जा सकता है।
ईबाइकगो का दावा है कि बैटरी को 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसकी रेंज लगभग 160 किलोमीटर है।
इसमें एक 3 किलोवाट की मोटर लगाई गई है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हिट करने में मदद करती है।
रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged Electric Scooter में ग्राहकों को 30 लीटर की स्टोरेज क्षमता भी मिलती है जिसमें काफी सारा जरूरी सामान रखा जा सकता है।
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एंटी-थेफ्ट फीचर भी है जो उस वक्त इसकी सुरक्षा करता है जब आप इसे पार्क कर देते हैं।
इसके अतिरिक्त, ई-स्कूटर को रिमोट से अनलॉक करने और इसे चलाने के लिए रग्ड ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 12 सेंसर भी लगाए हैं।
भारत में डिज़ाइन और निर्मित किए गए रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे अपने नाम की तरह-देश में चुनौतीपूर्ण सड़कों पर चलने के लिए तैयार किया गया है जो कई बार इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर्स के लिए मुश्किल पैदा कर देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कोयंबटूर में किया जाएगा।
रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईबाइकगो के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम और ईबीजी मैटिक्स (ईबाइकगो की पेटेंटेड आईओटी टेक्नोलॉजी) द्वारा बी2बी और बी2सी ऑपरेशंस से विश्लेषण किए गए लाखों डेटा पॉइंट्स से प्राप्त डेटा का उपयोग करके बनाया गया था।
रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में ही तैयार किया गया है और यह भारतीय सड़कों के लिए अब तक का सबसे मजबूत और सबसे टिकाऊ इलेक्ट्रिक वाहन होने का दावा करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चेसिस पर 7 साल की वारंटी भी मिलती है।