Skoda, Nissan और Ashok Leyland की ब्रिकी में जोरदार इजाफा

Digital News
1 Min Read

मुंबई: स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना होकर 3,829 इकाई रही।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,003 इकाइयों की ब्रिकी की थीं।

कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी कुशाक की अच्छी मांग आ रही है। इसके अलावा ऑक्टेविया और रैपिड जैसे दूसरे मॉडलों की बिक्री भी तेज वृद्धि हुई।

वहीं निसान मोटर इंडिया ने कहा कि अगस्त 2021 में उसके दो ब्रांडों निसान और डैटसन की थोक बिक्री लगभग चार गुना बढ़कर 3,209 इकाई हो गई।

निसान मोटर इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 810 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड ने कहा कि उसकी कुल बिक्री अगस्त में 48 प्रतिशत बढ़ाकर 9,360 इकाई हो गई।

कंपनी ने कहा कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री 6,325 इकाई थी।

Share This Article