नई दिल्ली: स्टेट बैंक इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने गैर होम ब्रांच से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी है। बैंक ने यह राहत ब्रांच जाकर चेक या विड्रॉल फॉर्म द्वारा की जाने वाली निकासी पर की है।
बैंक ने ट्वीट कर बताया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी गैर होम ब्रांच में अपने सेविंग पासबुक के साथ आता है और उसका खुद का खाता है तो वह विड्रॉल फॉर्म के द्वारा एक दिन में अब 25,000 रुपए निकाल सकता है।
पहले यह सीमा सिर्फ 5,000 रुपए थी। इसी तरह वह सेल्फ के लिए चेक के द्वारा एक दिन में 1 लाख रुपए तक निकाल सकता है।
थर्ड पार्टी यानी किसी दूसरे के द्वारा सिर्फ चेक से नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपए निकाले जा सकते हैं।
होम ब्रांच वह होता है जहां किसी कस्टमर का सेविंग या सैलरी अकाउंट होता है। होम ब्रांच के अलावा अन्य सभी ब्रांच को नॉन-होम ब्रांच माना जाता है।
गैर होम ब्रांच से निकासी की सीमा बढ़ाने का मतलब यह है कि आप अब आप बैंक के किसी भी ब्रांच से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं।
बैंक ने कहा है कि किसी थर्ड पार्टी यानी अन्य व्यक्ति को नॉन-होम ब्रांच से विड्रॉल फॉर्म के द्वारा निकासी की इजाजत नहीं है यानी जिस व्यक्ति के नाम से खाता है, वही पैसा निकाल सकता है।
यह बदलाव 30 सितंबर, 2021 तक के लिए किया गया है।