SBI ने ब्याज दरों में की 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी, नई दरें लागू

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। SBI ने सीमांत निधि लागत आधारित उधार दर (MCLR) की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) की बढ़ोतरी की है।

Digital Desk
2 Min Read

SBI increased interest rates by 0.10 percent: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। SBI ने सीमांत निधि लागत आधारित उधार दर (MCLR) की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) की बढ़ोतरी की है।

ये बढ़ोतरी 15 अगस्त, गुरुवार से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों को मिलने वाला लोन महंगा हो जाएगा।

स्‍टेट बैंक की ओवरनाइट MCLR दर अब 0.10 फीसदी बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है। बैंक के मुताबिक एक महीने के लिए MCLR 0.10 फीसदी बढ़कर 8.45 फीसदी हो गया है। वहीं, तीन महीने के लिए यह दर 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह 6 महीने का MCLR8.75 फीसदी से बढ़कर 8.85 फीसदी, एक साल के लिए ये दर 8.95 फीसदी, दो साल के लिए 9.05 फीसदी और 3 साल के लिए MCLR की दर 9.10 फीसदी हो गया है।

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसी महीने पहले हफ्ते में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा में लगातार नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बजट बाद वित्‍त मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि बैंक ब्‍याज दर तय करने के लिए स्‍वतंत्र हैं।

Share This Article