सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई, जमकर हुई खरीदारी

Central Desk
2 Min Read

Sensex and Nifty Made all Time High : भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। कारोबारी सत्र के दौरान Sensex और Nifty दोनों ने क्रमश: 78,164 और 23,754 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।

कारोबारी सत्र की समाप्ति पर Sensex 712 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 78,053 और Nifty 183 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 23,721 पर बंद हुआ। बाजार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग शेयरों का रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई, जमकर हुई खरीदारी  BUSINESS NEWS Sensex and Nifty made all time high, heavy buying took place

निफ्टी बैंक 902 अंक या 1.74 प्रतिशत बढ़कर 52,606 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में बैंक Nifty ने 52,746 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया।

लार्जकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सुस्ती रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 208 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 55,368 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 25 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 18,242 पर बंद हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई, जमकर हुई खरीदारी  BUSINESS NEWS Sensex and Nifty made all time high, heavy buying took place

सेंसेक्स पैक में AXIS बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा और L&T टॉप गेनर्स थे। वहीं, पावर ग्रिड, TATA स्टील, एशियन पेंट्स, Nestle और NTPC टॉप लूजर्स थे।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई, जमकर हुई खरीदारी  BUSINESS NEWS Sensex and Nifty made all time high, heavy buying took place

बाजार के जानकारों का कहना है कि बैंकिंग शेयरों में तेजी के साथ बाजार All Time High पर बंद हुआ है। सेंसेक्स भी 78,000 के पार पहली बार निकला है। पावर, मेटल, रियल्टी और मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली जारी है।

Share This Article