25 की उम्र में बेटा बन जाएगा करोड़पति, जानें निवेश की जबरदस्त स्कीम

Central Desk
6 Min Read

Amazing Investment Scheme : माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या नहीं क्या करते हैं। बिजनेस (Business) या नौकरी करते-करते उनके पढ़ाई लिखाई, बेहतरी और समृद्धि के लिए काफी बड़ा फंड, Property में मोटा खर्च कर देते हैं।

अगर आप भी अपने बेटे को करोड़पति बनना चाहते हैं। जिससे कोई खास Scheme Search कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर जबरदस्त जानकारी जिससे आपको बेटा 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन सकता है।

25 की उम्र में बेटा बन जाएगा करोड़पति, जानें निवेश की जबरदस्त स्कीम  Business NEWS Son will become a millionaire at the age of 25, know the amazing investment scheme

बेटों के लिए कोई योजना अलग से शुरू नहीं की गई, लेकिन पहले से मौजूद ढेरों बचत योजनाओं में से एक – लोक भविष्य निधि या पब्लिक प्रॉविडेंट फ़ंड (Public Provident Fund) या पीपीएफ़ (PPF) योजना आपके बेटे को 25 साल की उम्र में ही न सिर्फ़ करोड़पति बना सकती है, बल्कि वह रकम पूरी तरह व्हाइट होने के साथ-साथ Tax-Free भी होगी।

PPF के बारे में सबसे ज़रूरी जानकारी

25 की उम्र में बेटा बन जाएगा करोड़पति, जानें निवेश की जबरदस्त स्कीम  Business NEWS Son will become a millionaire at the age of 25, know the amazing investment scheme

- Advertisement -
sikkim-ad

अब जानते हैं PPF योजना के बारे में। पिछले दशकों में सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रचलित बचत योजना, यानी PPF को भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं में शुमार किया जाता है, जिसका पूरा नाम लोक भविष्य निधि है, जिसे अंग्रेज़ी में Public Provident Fund, यानी Public Provident Fund या PPF कहा जाता है। इसके तहत आप अपने पुत्र का खाता पोस्ट ऑफिस, यानी डाकघर अथवा किसी भी बैंक की शाखा में खोल सकते हैं।

PPF खाते में हर वर्ष (यहां हम वित्तवर्ष, यानी 1 अप्रैल से 31 मार्च की बात कर रहे हैं) आप कम से कम ₹500 तथा अधिकतम ₹1,50,000 तक जमा करवा सकते हैं, जिस पर ब्याज हर साल के आखिरी दिन PPF खाते में जोड़ दिया जाता है। सो, अब यदि हर साल 1 अप्रैल को ही पूरे ₹1,50,000 जमा करवा देते हैं, तो साल के अंत में आपके खाते में अधिकतम ब्याज जमा होगा।

आज की तारीख में सरकार इस खाते पर 7। 1 फीसदी, यानी 7। 1 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है, जो भले ही शुरुआती सालों की तुलना में काफ़ी हो चुका है, लेकिन फिर भी यह दर (Rate of Interest) PPF को बेहतरीन निवेश विकल्पों में बनाए रखने के लिए पर्याप्त है।

PPF की सबसे बड़ी खासियत

25 की उम्र में बेटा बन जाएगा करोड़पति, जानें निवेश की जबरदस्त स्कीम  Business NEWS Son will become a millionaire at the age of 25, know the amazing investment scheme

PPF की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सरकार की EEE योजनाओं में शामिल है, जिसका अर्थ है कि इसमें हर साल बच्चे के नाम पर जमा करवाई गई रकम पर आपको TAX में छूट मिलती है, इस पर हर साल मिलने वाले ब्याज पर आपको या आपके बेटे को कोई टैक्स नहीं देना होगा, और अंत में परिपक्वता, यानी Maturity के वक्त मिलने वाली समूची रकम (मूलधन निवेश तथा ब्याज) भी टैक्स के दायरे से पूरी तरह बाहर रहेगी।

आपका बेटा कैसे बनेगा करोड़पति

25 की उम्र में बेटा बन जाएगा करोड़पति, जानें निवेश की जबरदस्त स्कीम  Business NEWS Son will become a millionaire at the age of 25, know the amazing investment scheme

खैर, अब यह समझें कि आपका बेटा इस स्कीम के ज़रिये 25 साल की उम्र में करोड़पति कैसे बन सकता है। । ।

सुकन्या समृद्धि योजना की ही तरह PPF में भी आप बेटे के पैदा होते ही उसका खाता खुलवा दें, और हर साल 1 अप्रैल को ही खाते में अधिकतम सीमा वाले ₹1,50,000 जमा करवा दें, तो मौजूदा दर से अगले साल 31 मार्च को आपके खाते में ब्याज के रूप में ₹10,650 जमा कर दिए जाएंगे, जो अगले वित्तवर्ष के पहले दिन आपके खाते की शेष राशि, यानी बैलेन्स को ₹1,60,650 बना देंगे, और यही रकम अगले साल के निवेश के लिए जमा कराए गए ₹1,50,000 जुड़ते ही ₹3,10,650 हो जाएंगे।

अब अगले साल के अंत में आपको ₹1,50,000 के स्थान पर ₹3,10,650 पर ब्याज (Interest) मिलेगा, जो ₹22,056 होगा।

बस, बिल्कुल इसी तरह आप हर साल 1 अप्रैल को ही अपने बेटे के इस PPF खाते में ₹1,50,000 करवाते रहें, और मैच्योरिटी के 15 साल पूरे होने पर पुत्र के खाते में ₹40,68,209 जमा होंगे, जिनमें आपके द्वारा किया गया निवेश ₹22,50,000 और ब्याज की रकम ₹18,18,209 होगी।

अब ध्यान रहे, इस वक्त आपका बेटा सिर्फ़ 15 साल का है, और उसे करोड़पति बनाने की असली शुरुआत इस साल से होगी।

अब एक ज़रूरी बात जानें कि PPF खाते को मैच्योर होने से पहले ही आवेदन कर पांच साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है, और यह Extension कितनी भी बार हासिल किया जा सकता है। । । सो, आपको अपने बेटे के PPF खाते को पांच साल के लिए एक्सटेंड करना है, और निवेश का सालाना रूटीन बरकरार रखना है। । ।

जब यह खाता अगली बार (PPF खाते और आपके बेटे की उम्र के 20 साल) Maturity के मुकाम पर पहुंचेगा, तो इसमें कुल रकम ₹66,58,288 होगी, जिसमें आपका निवेश ₹30,00,000 रुपये तथा हासिल हुआ ब्याज ₹36,58,288 होगा।

25 की उम्र में बेटा बन जाएगा करोड़पति, जानें निवेश की जबरदस्त स्कीम  Business NEWS Son will become a millionaire at the age of 25, know the amazing investment scheme

ध्यान रहे, इस बार की मैच्योरिटी से दो साल पहले ही आपका बेटा 18 साल का हो चुका होगा, और PPF खाता मेजर कहलाने लगेगा। तभी से आपके स्थान पर आपका बेटा खुद भी हर साल इसमें निवेश कर सकता है।

बस, अब सिर्फ एक बार और अपने बेटे के PPF खाते को पांच साल के लिए Extend कर दें, और आप या आपका बेटा इसमें निवेश करते रहें। और पांच साल बाद, जब आपका बेटा 25 साल का होगा, उसके PPF खाते में कुल जमा राशि ₹1,03,08,014 होगी, जिसमें निवेश ₹37,50,000 और ब्याज की रकम ₹65,58,015 होगी।

Share This Article