Stock Market Closing : शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच भारी-भरकम गिरावट के बाद आज बुधवार (5 जून) को बाजार ने बेहतरीन रिकवरी दिखाई।
जोरदार तेजी के साथ बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के पास बंद हुए। निफ्टी 735 अंक चढ़कर 22,620 पर बंद हुआ और Sensex 2303 अंक चढ़कर 74,382 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 2126 अंक चढ़कर 49,054 पर बंद हुआ।
मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तगड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। Nifty Midcap 2115 अंक चढ़कर 51,266 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप 597 अंक की बढ़त के साथ 16,289 के लेवल पर बंद हुआ
आज BSE Sensex के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सभी शेयरों में शानदार तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक में 7.75 फीसदी की रही।
इसके बाद टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और Axis Bank में 7 फीसदी की रही। सबसे कम उछाल एल एंड टी के शेयरों में सिर्फ 0.20 फीसदी की रही।
74 स्टॉक ने लगाया अपर सर्किट
NSE के 2,771 शेयरों में से आज 1,956 शेयरों में उछाल रही, जबकि 721 शेयरों में गिरावट आई। 94 शेयर अनचेंज रहे। 69 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 89 शेयर 52 सप्ताह के लो लेवल पर थे।
74 शेयरों में अपर सर्किट रहा जबकि 267 शेयरों में Lower Circuit रहा।
निवेशकों की 13 लाख करोड की कमाई
कल के भारी गिरावट के बाद जब आज मार्केट ओपन हुआ तो धुआंधार तेजी आई और Sensex के साथ ही इसका मार्केट कैप भी तेजी से चढ़ा बीएसई का मार्केट कैप एक बार फिर 400 लाख करोड़ के पार चला गया।
कल की तुलना में आज BSE listed Companies का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 407.8 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इन 10 शेयरों में शानदार तेजी
अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर 11.11 फीसदी चढ़कर 1,828 रुपये पर पहुंच गया। Adani Port के शेयर में 8.45 फीसदी की तेजी आई।
इसके अलावा ट्रेंट में 8 फीसदी आदित्य बिरला फैशन रिटेल (Aditya Birla Fashion Retail) में 15 फीसदी की तेजी रही।
वोडाफोन आइडिया के शेयर 12 फीसदी, JSW Steel के शेयर 10 फीसदी, ज्योति लैब्स 13.64 फीसदी, अमरा राजा एनर्जी में 12.48 फीसदी, NALCO के शेयर 11 फीसदी, चंबल फर्टलाइजर 11 फीसदी और SAIL के स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी आई।
(नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )