Taking loan from PNB becomes expensive : पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सभी अवधि के लिए सीमांत निधि लागत आधारित LOAN दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत या पांच आधार अंकों की गुरुवार को वृद्धि की, जिससे अधिकतर कंज्यूमर LOAN महंगे हुए।
PNB ने बताया कि एक साल की अवधि के लिए मानक MCLR अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी। इसका इस्तेमाल मोटर वाहन तथा व्यक्तिगत जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋणों के मूल्यांकन में होता है।
तीन वर्ष की MCLR पांच आधार अंक बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है। अन्य के अलावा एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लिए ब्याज दर (Rate of interest) 8.35-8.55 प्रतिशत के दायरे में होगी। एक दिवसीय अवधि के लिए MCLR8.25 प्रतिशत के स्थान पर 8.30 प्रतिशत होगी। नई दरें एक अगस्त 2024 से प्रभावी हो गईं।
Bank of India ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए MCLR में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 8.95 प्रतिशत करने की बुधवार को घोषणा की थी। हालांकि, शेष अवधि के लिए दरें यथावत हैं।