दिवाली तक भारतीय बाजार में आएगी Tata Motors Mini SUV Punch

Digital News
1 Min Read

मुंबई: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि वह मौजूदा त्यौहारी सीजन के दौरान अपनी मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि पंच एच2एक्स अवधारणा पर आधारित है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इस अवधारणा को पेश किया था।

कंपनी ने कहा कि पंच इस साल दिवाली तक पेश होगी। हालांकि,टाटा मोटर्स ने इसका और अधिक ब्यौरा नहीं दिया है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा कि नाम के अनुरूप टाटा पंच एक ऊर्जावान वाहन है। इस कहीं भी ले जाया जा सकता है।

Share This Article