AI Chatbots on your Android Phone : दुनियाभर में Generative AI Chatbots का ट्रेंड तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई AI चैटबॉट्स का यूज करना चाह रहा है।
इसी को देखते हुए अब कंपनी भी अपने-अपने एआई चैटबॉट्स को लोकल भाषाओं में उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे यूजर को AI Tea Bots का इस्तेमाल करने में और भी अधिक आसानी हो।
ज्यादातर चैटबॉट्स को यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ कंपनियों ने यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए ऐप के फॉर्म में भी उतारा है।
Android users in AI chatbots का आसानी से एक्सेस ले सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं अलग-अलग तरह के सभी चैटबॉट्स के बारे में।
Google Gemini
मिनी चैटबॉट गूगल का लेटेस्ट AI ऐप है, जिसे आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप इसे इंस्टॉल कर लेंगे, तो उसके बाद जेमिनी आपके फोन में डिफॉल्ट गूगल असिसटेंट को रिप्लेस कर देता है।
यह टेक्स्ट, इमेज और Audio Prompt पर मानवीय प्रतिक्रियाएं प्रदान करने के लिए मशीन लर्निंग में मदद करता है। इसके अलावा आप इससे प्रश्न पूछ सकते हैं और यह टेक्स्ट, कोड या छवियों के साथ जवाब देगा।
Microsoft Copilot
माइक्रोसॉफ्ट के AI चैटबॉट कोपायलट पहले बिंग चैट के नाम से जाना जाता था। कोपायलट ओपनएआई के GPT 4 LLM जैसे ही काम करेगा। इसके अलावा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐप के फॉर्म में उपलब्ध है।
Microsoft Copilot की मदद से आपको इमेज बनाना, किसी भी टोपिक पर इससे सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा भी आप इसकी मदद से बहुत कुछ कर सकेंगे। वहीं Users Telegram ऐप के अंदर भी माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को यूज कर सकते हैं।
Meta AI
मेटा AI का इस्तेमाल आप उसके सभी सोशल मीडिया Platform Instagram और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स पर कर सकते हैं।
मेटा AI बॉट पर Prompt की मदद से आप जानकारी, सुझाव और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है। इसके अलावा आप Input के आधार पर इमेज भी बनाने के लिए भी कह सकते हैं।